बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2020 Name Wise – बी.अस.इ.बी (BSEB) मेट्रिक (दसवीं) रिजल्ट by रोल नंबर

बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2020 Name Wise – बी.अस.इ.बी (BSEB) मेट्रिक (दसवीं) रिजल्ट by रोल नंबर

क्या आप बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2020 डाउनलोड करना चाहते हैं? तो इस पेज पर दिए गए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें! BSEB जल्द ही अपने बिहार बोर्ड दसवीं परिणाम 2020 घोषित करने वाला है! परिणाम घोषित करने की तिथि एवं समय बिहार बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है! प्राप्त हुई सुनिश्चित सुचना के आधार पर बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2020 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 26.05.2020 को 12:30 pm घोषित किये जाने हैं! अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है की वे अपने रोल नंबर (Roll Code) अथवा नाम (Name) और जन्म तिथि (DOB) संभालकर रखें! यह जानकारी आपको Bihar Board 10th Result 2020 प्राप्त करने में सहायक होगी! बोर्ड अनुमान के मुताबिक 15 लाख विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करेगा! 

Fresh Update (26.05.2020 by 11:54): बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2020 वेबसाइट पर घोषित कर दिए गए हैं! समस्त विद्यार्थी अपना रोल नंबर (अनुक्रमांक) दाल कर रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं! परिणाम देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

Fresh Update (26.05.2020): बिहार बोर्ड दसवीं परिणाम 2020 आज (26.05.2020) को दोपहर को 12:30 pm घोषित करने वाला है! विद्यार्थी जो अपने परिणामो का इंतज़ार कर रहे थे, वे बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं!

गत दिनों में बोर्ड के सामने यह बहुत बड़ा सवाल था की वह बिहार बोर्ड मेट्रिक (दसवीं) रिजल्ट 2020 कब जारी करेगा! लॉकडाउन के चलते 2 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं हो पाया था! परन्तु जैसे ही बोर्ड को लॉकडाउन में छूट का प्रावधान मिला, बोर्ड ने सक्रिय रूप से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया! अब जब सभी उत्तर पुस्तिकाएं सुचारु रूप से जाँच ली गयी है तो और बी.अस.इ.बी मेट्रिक रिजल्ट 2020 जल्द ही घोषित करने का अनुमान हैं! अभ्यर्थी को सूचित किया जाता हैं की वे समस्त जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट sarkariresultexams को फॉलो करें!   

जाने बिहार बोर्ड 10th (दसवीं) रिजल्ट 2020 कब घोषित होगा? 

विभाग  बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB)
विख्यात नाम  बिहार बोर्ड 
परीक्षा का नाम  बिहार बोर्ड माध्यमिक (10th) परीक्षा 2020 
कुल विद्यार्थी  15 लाख 
परीक्षा का स्वाभाव  लिखित परीक्षा 
बिहार बोर्ड मेट्रिक (दसवीं) result अनुमानित तिथि  26.05.2020 by 12:30 pm
परीक्षा तिथि  17.02.2020 to 24.02.2020
बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2020 वेबसाइट  biharboardonline.gov.in, biharboard.ac.in

बिहार बोर्ड (BSEB) दसवीं (मेट्रिक) रिजल्ट 2020 कैसे प्राप्त करें?

यदि आप अपना बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2020 देखना चाहते है तो उसके 2 मुख्य तरीके है! पहला आप अपना बी.अस.इ.बी मेट्रिक रिजल्ट 2020 अनुक्रमांक से ज्ञात कर सकते हैं! दूसरा बिहार बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2020 नाम तथा जन्म तिथि से प्राप्त कर सकते हैं! मुख्यतः अभ्यर्थी अपना बी.अस.इ.बी 10th रिजल्ट नाम तथा जन्म तिथि अंकित करके ज्ञात करते हैं! बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट भी जारी कर दी है जिसपे आप अपना बिहार बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट देख सकते हैं! विद्यार्थी अपना दसवीं का परिणाम देखने के लिए नीचे दी गयी वेबसाइट पर क्लिक करें! 

  • biharboard.ac.in
  • biharboardonline.gov.in
  • biharboardonline.com

बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2020 पर क्या क्या जानकारी उपलब्ध होती हैं?

बिहार बोर्ड (bseb) अपने दसवीं (10th) एवं बारवीं (12th) के परिणाम के साथ मुख्य रूप से यह सब जानकारी घोषित करता है! विद्यार्थी इन सभी जानकारी को  ध्यान से पढ़ें! यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि आपको अपने परिणाम में पायी जाती है तो तुरंत उसे विभाग को सूचित करें!  

  • विद्यार्थी का नाम 
  • माता एवं पिता का नाम 
  • कक्षा 
  • अनुक्रमांक 
  • परीक्षा परिणाम 
  • कुल प्रतिशत 
  • सभी विषयों का कुल योग 
  • विद्यार्थी की फोटो 
  • विद्यार्थी के हस्ताक्षर 
  • परीक्षक के हस्ताक्षर 

बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2020 (biharboardonline.gov.in) वेबसाइट से कैसे प्राप्त करें? 

  • सबसे पहले उपरोक्त वेबसाइट पर क्लिक करें! 
  • फिर आपको होम-पेज पर बिहार बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2020 का लिंक प्राप्त होगा!  
  • उस दिए गए लिंक पर क्लिक करें! 
  • एक पेज ओपन होगा जिसपे आपको कुछ रिक्त स्थान मिलेंगे! 
  • उन रिक्त स्थानों में आपको अपना अनुक्रमांक या नाम तथा जन्म तिथि अंकित करें! 
  • अब आप सभी जानकारी को विभाग की वेबसाइट पर सबमिट करें! 
  • सबमिट करते ही आपको अपना बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2020 प्राप्त हो जाएगा! 
  • सभी दी गयी जानकारी को जाँच लेवें और यदि आप चाहें तो अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लेवें! 

बी.अस.इ.बी (bseb) मेट्रिक (10th) रिजल्ट 2020 यहाँ से प्राप्त करें:
डाउनलोड बिहार बोर्ड मेट्रिक रिजल्ट 2020 (शीग्र घोषित होंगे)

अंतिम जानकारी:
बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट 2020 जल्द ही विभाग की वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर घोषित होंगे! विद्यार्थी अपना दसवीं का परिणाम जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *