PhD का Full Form क्या है – फुल फॉर्म of PhD in Hindi & English
Do you want to know पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है? PhD कितने वर्ष का होता है? पीएचडी कैसे कर सकते हैं? Then you are on right track. In this article, you will get all the details related to Phd Full Form, पीएचडी को और किस नाम से जाना जाता है? etc.
Ph.D. का पूरा नाम Doctor in Philosophy है! लोग इसे D.Phil or DPhil इस प्रकार से भी जानते हैं! यह शिक्षा क्षेत्र की सबसे सम्मानित उपाधि है! इस उपाधि को प्राप्त करने के बाद, आप अपने नाम के आगे Dr. लगा सकते हैं! इस डिग्री के माध्यम से आप जाने माने PhD Colleges or Universities में प्रोफेसर के पद पर अथवा विशेषज्ञ पद पर नियुक्त हो सकते हैं! इस उपाधि से न केवल आप सामाजिक सम्मान ग्रहण करते हैं अथवा आपकी आय (Salary or Income) में भी वृद्धि होती हैं!
The article will explain you all the details on How to do a Ph.D.(पीएचडी कैसे करें)? What is the Eligibility to do a Ph.D.(पीएचडी करने के लिए क्या योग्यता होनी अनिवार्य है)? Which are the top colleges to do a D.Phil (पीएचडी किस कॉलेज से करें)? The article will describe to you all the necessary details. Keep reading the article and if you have a query, then respond in the comment section.
जानिए PhD का Full Form क्या है? What is the Full Form of PhD?
इस पैराग्राफ में आप पीएचडी से सम्बंधित सभी जानकारी जूता पाएंगे! Ph.D. Kya Hai? इसके लिए क्या क्या योग्यता रखना अनिवार्य है? इस उपाधि को करने में कितना समय लगता है? D.Phil के लिए Kya Fees Deni Padti Hai?
Full Form of PhD in English
As well know, Ph.D. stands for Doctorate Degree in a specific subject. The person who holds this degree is known as a Doctor in Philosophy and adds Dr. term in the first name of that person. It is a study that requires enough time and willpower. After completing the study, you will be awarded the Degree and then you can become a University Professor, Researcher, or Scientist in many areas.
See Also: ATM का Full Form क्या है?
Ph.D. Karne Ke Liye Kya Karen?
पीएचडी डिग्री प्राप्त करना हर किसी के हाथ में नहीं होता है! इसके लिए गहन अध्ययन, चिंतन, अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होना जरुरी है! यह शिक्षा क्षेत्र में पाए जाने वाला सर्वोच्य सम्मान है! पीएचडी करने वाले अभ्यर्थी को किसी एक विषय और उसके के भी किसी एक मानक पर अपनी सम्बंधित पढाई पूरी करनी होती है!
यह पढाई 3-6 वर्ष या उससे भी लम्बे समय तक चल सकती है! इस डिग्री को प्राप्त करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना होता है:-
- Graduation Degree (ग्रेजुएशन उपाधि होनी चाहिए)
- Qualified NET Exam (आपको नेट एग्जाम में पास होने अनिवार्य है!)
- Post Graduation Degree with 55% marks (पोस्ट- ग्रेजुएशन उपाधि न्यूनतम 55% अंको के साथ). This totally depends upon the university or country’s law and regulations.
- People below 55 years old can apply (ऐसे अभ्यर्थी जो की 55 वर्ष से काम है, वह यह कोर्स कर सकते है!)
Ph.D. करने के कुछ फायदे:-
पीएचडी (D.Phil) करने के बाद आपके पास अलग अलग तरह के मार्ग होते हैं! या तो आप अपना खुद का व्यवसाय कर सकते हैं, आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज के प्रोफेसर पद पर नियुक्त हो सकते हैं! आप अपने किये गए शोध, विश्लेषण किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी उद्योग में दे सकते है, ताकि उनसे किसी और विद्यार्थी का मार्ग दर्शन हो सके!
See Also: CBSE Full Form in Hindi
What is the Ph.D. Fee (PhD Ke Liye Kya Fee Hai)?
This is a very genuine question asked by many students like Ph.D. Fees, पीएचडी की क्या फीस होती है? इसे कैसे अदा कर सकते है? D.Phil फीस का पेमेंट कैसे कर सकते हैं? So here is the answer that you need to pay around Rs 50,000/- to Rs 1,00,000/- as DPhil Fees. इस राशि को आप यूनिवर्सिटी में बताये गए तरीको से जमा करवा सकते हैं!
सभी Ph.D. कॉलेज/यूनिवर्सिटी अपने नियमो के हिसाब से फीस, एवं फीस जमा करवाने के नियम बनती है! इसलिए जो भी विद्यार्थी Ph.D. करना चाहता है, उन सभी विद्यार्थियों के लिए यह पोस्ट बहुत ज्ञान वर्धक है! यदि आप और कोई जानकारी भी प्राप्त करना चाहते है तो हमारी वेबसाइट अथवा नीचे Comment Box में अपने प्रश्न अंकित करें!
Ph.D. की तैयारी कैसे करें (How to Prepare for DPhil)?
It is always better to start from scratch. जी हाँ! पीएचडी की तैयारी करने के लिए यह ज़रूरी है की आप उसकी रूप रेखा पहले से बना ले! यदि आप किसी भी बड़े काम को करने जा रहे हैं तो यह ज़रूरी है की आप उसके लिए प्रयास शुरू से हे करें! Ph.D. is not everyone’s piece of cake. It requires your mental and physical will as well as your dedication.
D.Phil करने के लिए अभ्यर्थी को 11वी से हे पढाई करना अनिवार्य हैं! पीएचडी करने के लिए आपको किसी एक विषय के भी किसी एक मानक पर अपना अध्ययन, शोध, चिंतन करना होगा. So it is always advisable that you pick a topic from 11th Standard only. 11वी कक्षा से हे आप एक मानक चुन लें! फिर उस मानक से सम्बंधित पढाई को आगे बढ़ाएं! Ph.D. करने के लिए आपको स्नातकोत्तर करना अनिवार्य है और वह भी किसी एक विषय पर! 11वी से स्नातकोत्तर तक का समय आपको बहुत सही आधार प्रदान करेगा पीएचडी करने के लिए! अब आपको केवल अपने स्नातकोत्तर में आये अंको के आधार पर यह सुनिश्चित करना है की आप किसी मानक पर D.Phil करेंगे!
In this way, you can do a Ph.D. Preparations and get a doctorate degree in hands for future success and career opportunities. You can collect more details about government jobs requiring Ph.D. Degree from our website only.
See Also: SBI Full Form in Hindi
निष्कर्ष (conclusion)
इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह ज्ञात हो गया होगा की पीएचडी का फुल फॉर्म क्या है? Ph.D. कैसे करें? पीएचडी को और किस नाम से जाना जाता है? Ph.D. karne ke liye kya yogyata chaheye? अधिक जानकारी के लिए हमे नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपने प्रश्न पूछें!